समाज: छत्तीसगढ़ को रेलवे के क्षेत्र में मिली कई सौगातें
रायपुर, 12 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगातें दी हैं, इसमे कई परियोजनाएं छत्तीसगढ़ की भी हैं। राज्य के 34 रेलवे स्टेशन पर वन स्टेशन वन प्रोडक्ट की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअली राज्य के लोगों को रेलवे की बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के साथ रेलवे के क्षेत्र में विकास को रफ्तार देने के लिए ये सौगातें दी हैं।
राज्य के रेलवे स्टेशनों पर 34 वन स्टेशन वन प्रोडक्ट (एक स्टेशन एक उत्पाद) स्टॉल लांच किए गए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने बिलासपुर स्टेशन में एक रेल कोच रेस्टोरेंट, दुर्ग कोचिंग डिपो पीट लाइन का अपग्रेडेशन का लोकार्पण किया। साथ ही, जांजगीर, नैला, पेंड्रा रोड में जन औषधि केंद्र का लोकार्पण किया।
पीएम मोदी ने बिलासपुर में वंदे भारत मेंटेनेंस डिपो, भिलाई मेमू शेड का विस्तार तथा अंबिकापुर में पिट लाइन का शिलान्यास किया।
रायपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय रेल सेवाओं का रिकॉर्ड स्तर पर आधुनिकीकरण और विकास हो रहा है। यात्री सुविधाओं और सेवाओं के मामले में भारतीय रेल वैश्विक स्तर की श्रेष्ठ सेवाओं में शामिल है।
उन्होंने आगे कहा, प्रधानमंत्री आज पूरे देश में 85,000 करोड रुपए की लागत की 6,000 परियोजनाओं का लोकार्पण, भूमिपूजन और शिलान्यास कर रहे हैं। वर्तमान में छत्तीसगढ़ में रेलवे से संबंधित 36 हजार 968 करोड रुपए की लागत की परियोजनाएं प्रगति पर हैं। वर्ष 2024-25 के बजट में छत्तीसगढ़ को 6,896 करोड़ रूपए का आवंटन प्राप्त हुआ है, जो उल्लेखनीय है। राज्य के 32 स्टेशनों का विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में विकास हो रहा है।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने कहा कि रेलवे भारत की लाइफ लाइन है। रेल के विकास का सीधा प्रभाव देश के विकास और आर्थिक उन्नति पर पड़ता है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रेलवे का उल्लेखनीय विकास और आधुनिकीकरण हो रहा है। अनेक रेल परियोजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 March 2024 11:16 AM IST