फोकस: तमिलनाडु लोकसभा चुनाव से पहले अभिनेता-राजनेता शरत कुमार ने अपनी पार्टी का भाजपा में किया विलय
चेन्नई, 12 मार्च (आईएएनएस)। तमिल अभिनेता से नेता बने शरत कुमार ने अपनी राजनीतिक पार्टी - ऑल इंडिया समथुवा मक्कल काची (एआईएसएमके) का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विलय की घोषणा की है।
शरत कुमार ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रवादी उद्देश्यों से भाजपा में विलय कर रही है।
इससे पहले दिन में, शरत कुमार ने मीडियाकर्मियों से कहा कि भाजपा आगामी आम चुनावों में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में इस बार तीनतरफा कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।
तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता शरत कुमार पूर्व राज्यसभा सदस्य हैं। वह तेनकासी विधानसभा सीट से विधायक भी रहे हैं।
अतीत में द्रमुक और अन्नाद्रमुक दोनों के साथ गठबंधन करने के बाद शरत कुमार अब राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा हैं।
एआईएसएमके के भाजपा में विलय के साथ अभिनेता-राजनेता को अब एनडीए में एक बड़ा पद मिलने की संभावना है।
सूत्रों के मुताबिक, शरत कुमार तिरुनेलवेली क्षत्र से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   12 March 2024 6:15 PM IST