राजनीति: लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले बोली भाजपा- पूरी तरह से हैं तैयार
नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। चुनाव आयोग शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है। चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है कि आयोग आम चुनाव 2024 और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा करने के लिए शनिवार दोपहर 3 बजे प्रेस कांफ्रेंस करेगा।
चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कांफ्रेंस करने को लेकर दी गई जानकारी का स्वागत करते हुए केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा ने दावा किया है कि पार्टी पूरी तरह से लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है और केंद्र में भारी जीत के साथ नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
आईएएनएस से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि चुनाव की तारीखों का ऐलान करना चुनाव आयोग का विशेषाधिकार है और आयोग अगर यह (शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान) करता है तो भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।
उन्होंने कहा कि पन्ना प्रमुख से लेकर, शक्ति केंद्र, मंडल, जिला, राज्य और केंद्र हर स्तर पर पार्टी का संगठन पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है।
भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हम लोगों के सामने 400 पार (एनडीए गठबंधन के लिए) का जो लक्ष्य रखा है, उसे हासिल करने के लिए मजबूती से तैयारी कर रहे हैं और जनता के सहयोग और समर्थन से यह लक्ष्य हासिल करेंगे।
विपक्षी दलों पर नकारात्मक और देश विरोधी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में विकास की राजनीति की है, भविष्य का सकारात्मक एजेंडा सामने रखा है और लोग सरकार के कामकाज से खुश हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 March 2024 2:54 PM IST