अंतरराष्ट्रीय: उच्च स्तर ग्रुप तक पहुंचा चीन का मानव विकास सूचकांक चीनी विदेश मंत्रालय

उच्च स्तर ग्रुप तक पहुंचा चीन का मानव विकास सूचकांक  चीनी विदेश मंत्रालय
संयुक्त राष्ट्र विकास प्रोग्राम (यूएनडीपी) से जारी वर्ष 2023-2024 मानव विकास रिपोर्ट में चीन के विकास के आंकड़ों के प्रति चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने शुक्रवार को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि चीन का मानव विकास सूचकांक वर्ष 1990 के 0.499 से बढ़कर 2022 तक 0.788 हो गया।

बीजिंग, 15 मार्च (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र विकास प्रोग्राम (यूएनडीपी) से जारी वर्ष 2023-2024 मानव विकास रिपोर्ट में चीन के विकास के आंकड़ों के प्रति चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने शुक्रवार को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि चीन का मानव विकास सूचकांक वर्ष 1990 के 0.499 से बढ़कर 2022 तक 0.788 हो गया।

वर्ष 1990 से विश्व में ये सूचकांक जारी होने के बाद चीन एकमात्र ऐसा देश बना है, जिसका मानव विकास सूचकांक निम्न विकास स्तर ग्रुप को पारकर उच्च विकास स्तर ग्रुप में आ गया है।

ध्यान रहे यूएनडीपी से हाल ही में जारी संबंधित रिपोर्ट से पता चला कि वर्ष 2022 में चीन का मानव विकास सूचकांक 0.788 पर पहुंचा और रैंकिंग में चीन 75वें स्थान पर आया।

वांग वनपिन ने कहा कि चीन का मानव विकास सूचकांक इसलिए निरंतर बढ़ता रहता है कि सत्तारूढ पार्टी सीपीसी जन केंद्रित अविधारणा लागू करती है और मानव को आधुनिकीकरण के केंद्र में रखती है।

उन्होंने कहा कि चीन विभिन्न पक्षों के साथ वैश्विक विकास ढांचे के तहत सहयोग गहराकर यूएन 2030 सतत विकास एजेंडा बढ़ाने को तैयार है ताकि विभिन्न देशों की जनता को सुखमय जीवन दिलाया जाए और संपूर्ण विकास पूरा करने के लिए नया योगदान दिया जाए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 March 2024 11:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story