समाज: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत को दी साइंस सिटी की सौगात
देहरादून, 15 मार्च (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चंपावत को करोड़ों की सौगात दी। उन्होंने 55.53 करोड़ की लागत से निर्मित चंपावत साइंस सिटी का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। इसके साथ ही नशा मुक्ति केंद्र का भी शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विज्ञान केंद्र चंपावत के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उत्तराखंड विज्ञान प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उत्कृष्ट बने। इसके लिए निरंतर कार्य जारी हैं। विज्ञान प्रौद्योगिकी और नवाचार के प्रचार-प्रसार के लिए नोडल संस्था यूकॉस्ट के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि विज्ञान, विकास का मूल आधार है। विज्ञान, संवेदनशील तरीकों से समस्याओं का समाधान करने में मदद करता है। चंपावत का विज्ञान केंद्र राज्य में देहरादून, अल्मोड़ा के बाद तीसरा विज्ञान केंद्र होने जा रहा है। देश की 5वीं साइंस सिटी देहरादून में बनेगी। प्रदेशभर के प्रतिभाशाली छात्रों को वैज्ञानिक क्रांति की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए लगातार काम जारी हैं। सरकार ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी और इनोवेशन के प्रचार-प्रसार के लिए हर जिले के लिए "मुख्यमंत्री लैब ऑन व्हील्स" को मंजूरी दी है।
उन्होंने जिक्र किया कि हर ब्लॉक में स्टेम एजुकेशन सिस्टम द्वारा विज्ञान, तकनीक, प्रौद्योगिकी और गणित को विद्यार्थियों की योग्यता और रुचि के अनुसार रोचक तरीकों से सिखाया जाएगा। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) राज्य के 95 विकास खंडों में स्टेम लैब को स्थापित करने के लिए प्रयासरत है। पहले चरण में सीमांत जिलों सहित देहरादून और अगले चरण में सभी ब्लॉकों में स्टेम लैब स्थापित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख सचिव आरके. सुधांशु, सचिव शैलेष बगौली, विशेष सचिव डॉ. पराग मधुकर धकाते महानिदेशक यूकॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत सहित संबंधित पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   15 March 2024 5:36 PM IST