राष्ट्रीय: सहारनपुर में अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
सहारनपुर, 17 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की कुतुबशेर थाना पुलिस ने छापेमारी करके अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। इस दौरान दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने रविवार को छापेमारी के दौरान आरोपियों से 9 देशी तमंचे, 4 अर्ध-निर्मित तमंचे, चार जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस समेत अन्य सामान बरामद किए।
आरोपी की पहचान अनीस उर्फ मंचू और आसिफ के रूप में हुई। शहर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में जुर्म कूबल कर लिया है।
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध हथियारों की मांग बढ़ गई है, इसलिए अवैध हथियारों की आपूर्ति की कोशिशें चल रही हैं। एएसपी ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कुतुबशेर थाना में आईपीसी की संबंधित धाराओं के मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में समक्ष पेश किया जाएगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   17 March 2024 6:55 PM IST