अंतरराष्ट्रीय: यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा में वसंत की सैर के लिए परिवहन शुरू

यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा में वसंत की सैर के लिए परिवहन शुरू
चीन के यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा में इस साल वसंत की सैर के लिए रेलवे पर परिवहन 15 मार्च से 15 अप्रैल तक चलेगा, जो 32 दिन होगा।

बीजिंग, 18 मार्च (आईएएनएस)। चीन के यांग्त्ज़ी नदी डेल्टा में इस साल वसंत की सैर के लिए रेलवे पर परिवहन 15 मार्च से 15 अप्रैल तक चलेगा, जो 32 दिन होगा।

वसंत की सैर शुरू होने के बाद पहले सप्ताहांत यानी 16 और 17 मार्च को लोगों ने 76 लाख बार यात्रा की। प्रतिदिन औसतन 25 लाख से अधिक यात्रियों को भेजा गया, जो पिछले सप्ताहांत की तुलना में प्रतिदिन करीब 2 लाख अधिक है।

अनुमान है कि वसंत की सैर के दौरान यात्री कुल 7 करोड़ 80 लाख बार पर्यटन करेंगे। प्रतिदिन औसतन 24 लाख 38 हजार यात्रियों को भेजा जाएगा। इस साल अधिकतर पर्यटक सप्ताहांत में यात्रा करेंगे। इसके साथ खेल आयोजन और सेलिब्रिटी संगीत समारोह के लिए ट्रेनों में लोगों की भारी भीड़ होगी। इसके लिए रेलवे विभाग ट्रेन में भीड़ के अनुरूप उचित कदम उठाएंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   18 March 2024 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story