अपराध: बिहार पेड़ पर मिले जीजा-साली के शव, प्रेम संबंध में आत्महत्या की आशंका
शिवहर, 19 मार्च (आईएएनएस)। बिहार के शिवहर जिले के श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र के एक पेड़ से पुलिस ने युवक-युवती के शव बरामद किए हैं। दोनों रिश्ते में जीजा-साली बताए जा रहे हैं।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद मगंलवार को जहांगीरपुर गांव में लीची के पेड़ से लटकता एक युवक और युवती का शव बरामद किया गया। युवक की पहचान मोतिहारी के ताजपुर सरैया गांव निवासी राकेश पटेल तथा युवती की पहचान जहांगीरपुर निवासी रानी कुमारी के रूप में की गई है।
घटना की सूचना के बाद शिवहर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे।
पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग में आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
बताया जा रहा है कि राकेश पटेल अपने ससुराल आया था। रात को खाना खाने के बाद सभी लोग अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह हुई तो राकेश और उसकी साली रानी घर में नहीं थे।
खोजबीन की गई तो पेड़ से लटकते दोनों के शव बरामद किए गए।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   19 March 2024 1:48 PM IST