अन्य खेल: उत्तराखंड की मनोरम पहाड़ियों में स्कूली बच्चों के लिए पहली बार गोल्फ कैंप का आयोजन

उत्तराखंड की मनोरम पहाड़ियों में स्कूली बच्चों के लिए पहली बार गोल्फ कैंप का आयोजन
इसका उद्घाटन 18 मार्च को मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर समर प्रताप सिंह चौहान ने किया था।

नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस) उत्तराखंड गोल्फ फेडरेशन ने भारतीय गोल्फ संघ के सहयोग से स्कूली बच्चों के लिए 18-24 मार्च तक एईपीटीए पिथौरागढ़ गोल्फ कोर्स में पहला गोल्फ कैंप आयोजित किया है। इसका उद्घाटन 18 मार्च को मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर समर प्रताप सिंह चौहान ने किया था।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की मनोरम पहाड़ियों में गोल्फ को बढ़ावा देना और स्कूली बच्चों को गोल्फ के प्रति प्रोत्साहित करना है। इस शिविर में सात से अधिक विद्यालयों के 80 से अधिक बच्चों को दो पालियों में पिथौरागढ से अनुभवी गोल्फ प्रशिक्षक प्रेम सिंह एवं नैनीताल से टीकम कुमार, राहुल वाल्मीकि एवं पंकज पालीवाल द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट युसूफ सैफी, कर्नल करम सिंह बिष्ट, गोल्फ कैप्टन एईपीटीए पिथौरागढ एवं उत्तराखंड गोल्फ फेडरेशन के सचिव हरीश कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

जिन स्कूलों के बच्चे गोल्फ कैंप में भाग ले रहे हैं उनमें पिथौरागढ़ से जनरल बी.सी. जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, मानस अकादमी, विश्व भारती पब्लिक स्कूल, दयानंद विद्या मंदिर, आइकन इंटरनेशनल स्कूल और आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज, मूनाकोट शामिल हैं।

सभी पदाधिकारियों ने भारतीय गोल्फ संघ के अध्यक्ष बृजिंदर सिंह और महानिदेशक (सेवानिवृत्त) मेजर जनरल विभूति भूषण को पिथौरागढ़ में गोल्फ कैंप के आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी बच्चों के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने में मदद करने को कहा।

--आईएएनएस

आरआर/

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 March 2024 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story