अंतरराष्ट्रीय: चीन नाभिकीय निरस्त्रीकरण और नाभिकीय अप्रसार की प्रक्रिया बढ़ाएं

चीन  नाभिकीय निरस्त्रीकरण और नाभिकीय अप्रसार की प्रक्रिया बढ़ाएं
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने नाभिकीय निरस्त्रीकरण और नाभिकीय अप्रसार के बारे में खुला सम्मेलन आयोजित किया। चीनी प्रतिनिधि ने कहा कि चीन किसी भी प्रकार के नाभिकीय शस्त्रीकरण स्पर्द्धा में शामिल नहीं होता है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होकर नाभिकीय निरस्त्रीकरण और नाभिकीय अप्रसार की प्रक्रिया को बढ़ाना होगा।

बीजिंग, 19 मार्च (आईएएनएस)। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने नाभिकीय निरस्त्रीकरण और नाभिकीय अप्रसार के बारे में खुला सम्मेलन आयोजित किया। चीनी प्रतिनिधि ने कहा कि चीन किसी भी प्रकार के नाभिकीय शस्त्रीकरण स्पर्द्धा में शामिल नहीं होता है। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होकर नाभिकीय निरस्त्रीकरण और नाभिकीय अप्रसार की प्रक्रिया को बढ़ाना होगा।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सम्मेलन में कहा कि भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने की स्थिति में दुनिया भर में परमाणु जोखिम बढ़ रहा है। विभिन्न देशों को वार्ता के जरिए नाभिकीय हथियार रोकने का प्रयास करना चाहिए।

परमाणु हथियार संपन्न देशों को परमाणु हथियार का परीक्षण बंद करने के साथ नाभिकीय निरस्त्रीकरण का वचन निभाना होगा। इसके साथ ही नाभिकीय हथियार का पहले प्रयोग न करने पर आम सहमति संपन्न करनी होगी और परमाणु हथियारों की संख्या कम करनी होगी।

संयुक्त राष्ट्र स्थित स्थाई चीनी प्रतिनिधि चांग च्वुन ने कहा कि नाभिकीय हथियार पर पाबंदी, इसका पूर्ण विनाश और अंततः परमाणु हथियार रहित दुनिया की ओर बढ़ना अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की समान इच्छा है।

विभिन्न देशों को सच्चे बहुपक्षवाद का कार्यान्वित करते हुए सामान्य, व्यापक, सहकारी और निरंतर सुरक्षा अवधारणा के अनुसार एक साथ नाभिकीय निरस्त्रीकरण और नाभिकीय अप्रसार की प्रक्रिया बढ़ानी होगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 March 2024 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story