लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण की 102 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन आज से
नयी दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। आम चुनाव के पहले चरण में 102 लोकसभा सीटों के साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा के लिए 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
अरुणाचल प्रदेश विधानसभा की सभी 60 सीटों और सिक्किम विधानसभा की सभी 32 सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है।
इसके अलावा, अंडमान-निकोबार की एकमात्र सीट, अरुणाचल प्रदेश की दोनों सीटों, असम की पाँच सीटों, बिहार की चार सीटों, छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट, जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट, लक्षद्वीप की एकमात्र सीट, मध्य प्रदेश की छह सीटों, महाराष्ट्र की पाँच सीटों, मणिपुर की दो सीटों (इनर मणिपुर की पूरी सीट से लिए और इनर मणिपुर सीट के एक हिस्से के लिए), मेघालय की दोनों सीटों, मिजोरम की एकमात्र सीट, नागालैंड की एकमात्र सीट, पुडुचेरी की एकमात्र सीट, राजस्थान की 12 सीटों, सिक्किम की एकमात्र सीट, तमिलनाडु की सभी 39 सीटों, त्रिपुरा में त्रिपुरा वेस्ट सीट, उत्तराखंड की सभी पाँच सीटों, उत्तर प्रदेश की आठ सीटों और पश्चिम बंगाल की तीन सीटों के लिए भी आज अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन शुरू हो जाएगा।
इन सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर 27 मार्च तक उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की जाँच 28 मार्च को होगी। उम्मीदवार 30 मार्च तक नाम वापस ले सकेंगे। इन सीटों पर मतदान 19 अप्रैल को होगा। अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के वोटों की गिनती 2 जून को होगी, जबकि अन्य सभी सीटों पर मतगणना 4 जून को होना तय है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   20 March 2024 9:20 AM IST