बॉलीवुड: बोरवेल की सच्ची घटनाओं को गेब्रियल वत्स ने 'गौरेया लाइव' में पर्दे पर उतारा

बोरवेल की सच्ची घटनाओं को गेब्रियल वत्स ने गौरेया लाइव में पर्दे पर उतारा
देशभर से छोटे बच्चों के बोरवेल में गिरने की खबरें सामने आती रही है, जिसमें बच्चों के साथ कई बड़े भी अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसी ही घटनाओं को युवा फिल्म मेकर गेब्रियल वत्स ने पर्दे पर उतारा है।

दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)। देशभर से छोटे बच्चों के बोरवेल में गिरने की खबरें सामने आती रही है, जिसमें बच्चों के साथ कई बड़े भी अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसी ही घटनाओं को युवा फिल्म मेकर गेब्रियल वत्स ने पर्दे पर उतारा है।

सच्ची घटना पर आधारित फिल्‍म 'गौरेया लाइव' 29 मार्च को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म का टीजर पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। इन दिनों फिल्‍म की टीम 'गौरेया लाइव' की प्रमोशन में व्‍यस्‍त है। ऐसे में फिल्म की स्टार कास्ट से आईएएनएस ने खुलकर बात की। यह फिल्म गौरैया नामक 10 साल की बच्ची के बोरवेल में गिरने की सच्‍ची कहानी पर आधारित है। गौरैया में बच्‍ची के बोरवेल में गिरने के बाद के संघर्ष को दिखाया गया है।

फिल्‍म की पूरी टीम को दिल्‍ली में फिल्‍म की प्रमोशन करते हुए देखा गया। मध्यप्रदेश में भोपाल की पृष्ठभूमि पर आधारित 'गौरैया' में एक मजदूर रामपाल की कहानी को दिखाया गया है।

फिल्‍म में लीड एक्टर की भूमिका निभाने वाले एक्‍टर विनय झा ने बताया, ''यह मुझे एक जादू की तरह लगा, जैसे भगवान हमसे यह सब करवा रहे हैं।" उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म मेकर गेब्रियल वत्स ने उन्‍हें खुलकर काम करने का मौका दिया। विनय ने गेब्रियल वत्स को जहाज का कैप्‍टन कहकर संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि वह सबको साथ लेकर चले हैं। विनय ने आगे कहा कि उन्‍हें इस फिल्‍म में काम करने में बहुत मजा आया।

फिल्‍म के डायरेक्टर गेब्रियल वत्स ने कहा, ''हाल ही में हमने फिल्‍म का टीजर लॉन्‍च किया है। इस फिल्‍म को बनाने में हमे महज 8 दिनों का समय लगा। फिल्‍म में काफी बेहतर कलाकारों की एक टोली है, साथ ही इसमें लगभग 600 जूनियर कलाकारों ने भी काम किया है। आज के दर्शकों को स्‍टोरी में दिलचस्पी है। वो सच्‍ची घटनाओं को ज्‍यादा तवज्‍जो देते हैं।''

उन्‍होंने आगे कहा, ''मैंने दिग्गज डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और अनुराग कश्यप से ही काम करने का तरीका सीखा है। यह आपको इस फिल्‍म में नजर आएगा। साढ़े चार करोड़ के बजट में बनी इस फिल्‍म को लगभग 700 थिएटरों में रिलीज किया जाएगा।''

फिल्‍म की लेखक सीमा सैनी ने आईएएनएस को बताया, ''हमारे पास इसके अलावा भी कई तरह की कहानियां थी। हमारा मकसद इस तरह की घटनाओं को सामने लाना था। यह सब बिल्‍कुल भी आसान नहीं था। हमने फिल्‍म में इस तरह की घटना को विस्‍तार से दिखाया है। शूटिंग के दौरान काफी परेशानी सामने आई, लेकिन हमने इसे अच्‍छे से किया। निर्माण करने वालों को ऐसे खुले बोरवेल के बारे में सोचना चहिए।''

फिल्‍म में लगातार 30 घंटे जिंदगी की जंग की कहानी दिखाई गई है। रेयर फिल्म्स और टी एंड पोएट्री फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्‍म का निर्माण राहुल रंगारे, डॉ. निशांत जैन, रोहित राज सिंह चौहान और राजीव जैन ने किया है।

फिल्‍म गौरैया लाइव में अदा सिंह, ओंकार दास मानिकपुरी, सीमा सैनी, पंकज झा, शगुफ्ता अली मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इनके साथ गणेश सिंह, बलराम ओझा, नरेंद्र खत्री और आलोक चटर्जी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी प्रमुख भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस फिल्‍म में पीपली लाइव फेम ओंकार दास मानिकपुरी ने बच्ची के मजदूर पिता का किरदार निभाया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 March 2024 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story