राजनीति: जाति जनगणना को लेकर आनंद शर्मा की चिट्ठी पर बोले शहजाद पूनावाला - कांग्रेस नेता ने आईना दिखा दिया
नई दिल्ली, 21 मार्च (आईएएनएस)। जाति जनगणना के मसले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा द्वारा लिखी गई चिट्ठी को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि राहुल गांधी की अवसरवादिता और मौकापरस्ती की पोल अब कांग्रेस के नेता ही खोल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आनंद शर्मा ने कांग्रेस पार्टी को आईना दिखाने का काम किया है और राहुल गांधी को इसका जवाब देना चाहिए।
शहजाद पूनावाला ने कहा कि राहुल गांधी को कोई पर्ची पकड़ा देता है और फिर 6 महीने तक वह वही बोलते रहते हैं। एक समय पर अखिलेश यादव ने भी आरोप लगाया था कि जाति जनगणना को रोकने का काम देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने मंडल कमीशन का विरोध किया था। लेकिन, आज मजबूरी में कांग्रेस धर्म, जाति, भाषा और उत्तर-दक्षिण के आधार पर देश को बांटने का प्रयास कर रही है।
शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस को सबसे बड़ी ओबीसी विरोधी पार्टी बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं ओबीसी समाज से आते हैं और हाल ही में पार्टी ने मध्य प्रदेश और हरियाणा में भी ओबीसी समाज के ही नेता को मुख्यमंत्री बनाया। लेकिन, कांग्रेस को जब अपना सीएम बनाने का मौका मिला तो उन्होंने ओबीसी और कुर्मी डीएनए पर सवाल उठाने वाले व्यक्ति को तेलंगाना का सीएम बना दिया।
आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी द्वारा जाति आधारित जनगणना को लेकर चलाए जा रहे चुनावी अभियान पर कड़ी आपत्ति जताई है।
शर्मा ने अपने पत्र में लिखा, "ये देश हित में नहीं है और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की विरासत का अनादर करने के समान है।"
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना का मुद्दा उठाकर इसे चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं और ऐसे में आनंद शर्मा की इस चिट्ठी को राहुल गांधी के राजनीतिक अभियान पर पार्टी के अंदर से ही एक बड़े राजनीतिक हमले के तौर पर देखा जा रहा है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   21 March 2024 5:12 PM IST