आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: 'हर गली-मोहल्ले में क्रांति होगी', हिरासत में लिए जाने के बाद आतिशी, सौरभ की ललकार
नई दिल्ली, 22 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी हेड क्वार्टर पर प्रदर्शन करने जा रहे आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेना शुरू कर दिया है। आतिशी, सौरव भारद्वाज समेत कई नेता आम आदमी कार्यकर्ताओं के साथ प्रोटेस्ट में शामिल हुए थे, जिन्हें दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है।
इस प्रदर्शन के जरिए आम आदमी पार्टी लगातार यह कहती दिखाई दे रही है कि अब हर गली मोहल्ले में क्रांति होगी।
दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के दौरान आम आदमी पार्टी के एमएलए सौरव भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के बुजुर्ग मां-बाप और परिवार को उनके रिश्तेदारों और लोगों से नहीं मिलने दिया जा रहा है। एक तरीके से उनका मेंटल टार्चर किया जा रहा है।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए बताया कि ईडी सिर्फ यह कहती है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबूत मिले हैं, लेकिन वह सबूत को सुप्रीम कोर्ट में भी नहीं दिखा पाती।
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने जा रहे थे, लेकिन दिल्ली पुलिस हम सभी को जबरन यहां से हटा रही है।
सौरव ने कहा कि दमन करने से क्रांति कभी नहीं रुकी है, वो बढ़ती है। हर गली-मोहल्ले में क्रांति और विरोध प्रदर्शन होगा।
प्रदर्शन के दौरान आतिश ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है। यह देश के लोगों के अधिकारों पर हमला है और आम आदमी पार्टी इस तानाशाही के खिलाफ लड़ती आई है और लड़ती रहेगी।
आतिश ने कहा कि हम कोर्ट से उम्मीद करते हैं कि वो लोकतंत्र की रक्षा करेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   22 March 2024 12:26 PM IST