आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: मारपीट मामले में एल्विश यादव की गुरुग्राम कोर्ट में पेशी आज

मारपीट मामले में एल्विश यादव की गुरुग्राम कोर्ट में पेशी आज
यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। छह रातें जेल में बिताने के बाद सातवें दिन नोएडा पुलिस उसे लेकर गुरुग्राम कोर्ट के लिए रवाना हुई है। अगर गुरुग्राम कोर्ट से एल्विश को राहत मिलती है, तो रिहाई पक्की मानी जाएगी, नहीं तो कुछ और रातें जेल में बितानी पड़ेगी।

ग्रेटर नोएडा, 23 मार्च (आईएएनएस)। यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। छह रातें जेल में बिताने के बाद सातवें दिन नोएडा पुलिस उसे लेकर गुरुग्राम कोर्ट के लिए रवाना हुई है। अगर गुरुग्राम कोर्ट से एल्विश को राहत मिलती है, तो रिहाई पक्की मानी जाएगी, नहीं तो कुछ और रातें जेल में बितानी पड़ेगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह नोएडा पुलिस टाइट सिक्योरिटी में यूट्यूबर एल्विश यादव को जेल से लेकर गुरुग्राम के लिए रवाना हुई। जहां उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। गुरुग्राम में हुए एक मामले में पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट जारी किया था।

ये मामला मारपीट का था। एल्विश ने एक दूसरे यूट्यूबर के साथ मारपीट की थी। उसका वीडियो भी सामने आया था।

प्रिजन वैन से नोएडा पुलिस एल्विश को लेकर गुरुग्राम रवाना हो चुकी है।

गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर की जिला अदालत ने एल्विश को बेल तो दे दी थी, लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट दाखिल कर रखा था। इस कारण यूट्यूबर की रिहाई नहीं हो पाई।

एल्विश के अधिवक्ता दीपक भाटी ने बताया कि गुरुग्राम की अदालत में जमानत स्वीकार होने के बाद ही एल्विश की रिहाई हो सकेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   23 March 2024 11:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story