आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: आम आदमी पार्टी के साथ अन्य दलों के नेताओं ने भी किया प्रदर्शन
नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने प्रदर्शन किया। शुक्रवार को जहां सिर्फ आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और कार्यकर्ता प्रदर्शन में शामिल थे, वहीं शनिवार को अन्य दलों के नेता भी साथ देने पहुंचे।
आईटीओ के निकट आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व नेताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान वाम दलों और कांग्रेस के नेता भी उनके साथ रहे। कांग्रेस के हारून यूसुफ और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली भी प्रदर्शन में शामिल हुए।
पुलिस ने धरना-प्रदर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता से निपटने की पूरी तैयारी कर रखी थी। यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। जगह-जगह बैरिकेड लगाकर पुलिस ने रास्तों को डायवर्ट किया था और प्रदर्शनकारियों को एक ही जगह रोक दिया गया था।
दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस और वाम दलों के सभी नेताओं को 'इंडिया' गठबंधन और अरविंद केजरीवाल के साथ खड़े रहने तथा देश में चुनावों को बचाने के लिए खड़े होने के लिए धन्यवाद दिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 March 2024 3:45 PM IST