अपराध: यूपी पुलिस ने गुजरात में अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह सदस्यों को किया गिरफ्तार
सोनभद्र (यूपी), 24 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुजरात से अंतरराज्यीय चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 1.60 करोड़ रुपये का 62,803 किलो एल्यूमीनियम, तीन ट्रक और 30 लाख रुपये नकद जब्त किए हैं।
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हिंडाल्को की रेनुकूट इकाई ने 29 फरवरी को महाराष्ट्र ले जाए जा रहे 62,803 किलोग्राम एल्यूमीनियम की चोरी के संबंध में एफआईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।
यह खेप तीन ट्रकों में महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले तक पहुंचनी थी, लेकिन पहुंची नहीं।
सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक (एसपी) यशवीर सिंह ने रविवार को बताया कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीमें महाराष्ट्र और गुजरात में पहुंची थीं। टीम ने अहमदाबाद से मध्य प्रदेश के झाबुआ निवासी अनिल कमालिया, राजेश भाई, संदीप गिरी, तेली मोहनलाल नागजी और गुजरात के अजमल खान और अशफाक खान को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीमें गिरोह के मुंबई स्थित सरगना काकू उर्फ निर्भय मधुसूदन ठक्कर के अलावा अन्य सदस्यों इमरान भाई काजी, लाल भाई, अशोक भाई और गुजरात के शिवालय कुमार धीरज को पकड़ने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने बताया कि काकू का लंबा आपराधिक इतिहास है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 March 2024 9:35 AM IST