आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: जदयू का केजरीवाल पर तंज, कहा- 'देश को ईश्वर ऐसे लोकतंत्र के रक्षकों से बचाए'
पटना, 25 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से मुख्यमंत्री का दायित्व निभाने पर जदयू ने तंज कसा है। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सोमवार को कटाक्ष करते हुए कहा कि देश को ईश्वर ऐसे लोकतंत्र के रक्षकों से बचाए।
जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को लेकर लिखा कहा, "लोकतंत्र के 'स्वयंभू रक्षक', भ्रष्टाचार के आरोपी नैतिकता की सारी हदें पार कर देश में नया इतिहास रचते हुए जेल से ही मुख्यमंत्री पद का दायित्व निभा रहे हैं।"
उन्होंने आगे लिखा, "वाह रे लोकतंत्र के रक्षक, जिसने संत अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से भ्रष्टाचार के आरोप में तिहाड़ जेल तक की यात्रा पूरी की, उनके शब्दकोश में यही लोकतंत्र है, यही नैतिकता है। देश को ईश्वर ऐसे लोकतंत्र के रक्षकों से बचाए।"
बता दें कि सीएम केजरीवाल इन दिनों भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं। गिरफ्तारी के बाद भी उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 March 2024 2:07 PM IST