लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान कांग्रेस के नरेश मीणा हुए बागी, बतौर निर्दलीय उम्मीदवार दाखिल किया नामांकन
जयपुर, 28 मार्च (आईएएनएस)। राजस्थान कांग्रेस नेता नरेश मीणा ने राज्य में 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए बुधवार को दौसा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
कांग्रेस द्वारा दौसा से मुरारी लाल मीणा को टिकट दिए जाने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व महासचिव नरेश मीणा ने बगावत कर दी।
नरेश मीणा इस शर्त पर कांग्रेस में शामिल हुए थे कि उन्हें दौसा से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया जाएगा। हालांकि, जैसे ही मुरारी लाल मीणा को टिकट दिया गया, नरेश मीणा बागी हो गए और बुधवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
नरेश मीणा ने कहा, "कोई भी स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव नहीं लड़ना चाहता, मगर मेरे जैसा व्यक्ति, जो पिछले कई वर्षों से राजनीति में है, उसे न्याय पाने के लिए जीवित रहना होगा। मुझे अपने अस्तित्व को जीवित रखने के लिए यह सब करना होगा।"
सचिन पायलट को अपना नेता बताने वाले नरेश मीणा अपनी कनक दंडवत यात्रा के तहत घर-घर जा रहे थे।उन्होंने कहा, ''अब समय नहीं बचा है, इसलिए मैं घर-घर नहीं जा रहा हूं, ताकि लोग मुझे बेहतर समझ सकें।''
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 March 2024 1:33 AM IST