राजनीति: बिहार नामांकन के दिन एनडीए ने दिखाई एकजुटता
पटना, 28 मार्च (आईएएनएस)। बिहार में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन गुरुवार को एनडीए के घटक दलों के नेता एकजुटता दिखाते हुए पटना से एक साथ रवाना हुए।
प्रथम चरण में बिहार के गया, औरंगाबाद, जमुई और नवादा में चुनाव होने हैं।
औरंगाबाद से एनडीए के प्रत्याशी भाजपा नेता सुशील सिंह पहले ही नामांकन भर चुके है। गुरुवार को गया, जमुई और नवादा से एनडीए के प्रत्याशी नामांकन भर रहे हैं।
इस नामांकन में भाग लेने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लोजपा (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान, मंत्री श्रवण कुशवाहा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पटना से गया रवाना हुए।
सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए के लोग मिलकर बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। आज से चुनाव अभियान की शुरुआत हो गई है। पहले भी कई कार्यक्रम हुए हैं।
मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया है कि बिहार में 40 लोकसभा सीट पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे। आप इसी से समझ लीजिए कि अभी तक महागठबंधन में सीट का बंटवारा तक नहीं हुआ है और हम लोग नामांकन कर रहे हैं।
कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में कहीं कोई कठिनाई नहीं है। मजबूती से हमलोगों ने रणनीति बनाई है और यह चुनाव परिणाम तक जारी रहेगा। देश में हम 400 पार करेंगे और बिहार की सभी 40 की 40 सीट पर जीत दर्ज करेंगे।
उन्होंने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अटूट आस्था है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 March 2024 1:14 PM IST