राजनीति: भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के पोस्ट पर उठाया सवाल, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा ने पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट द्वारा पोस्ट किए गए एक पोस्टर पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है।
पश्चिम बंगाल भाजपा के सह प्रभारी एवं भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस के आधिकारिक एक्स अकाउंट द्वारा किए गए पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए कहा, "बंगाल की मौजूदा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भारत के प्रधानमंत्री को किक मारते हुए दिखाया गया है। यह जान-माल को नुकसान पहुंचाने और प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री और बंगाल भाजपा के नेताओं को जान से मारने की सीधी धमकी है।"
मालवीय ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए आगे कहा, "क्या चुनाव आयोग इस पर ध्यान देगा और बहुत देर होने से पहले इस भयावह साजिश की जांच करेगा ?"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 March 2024 12:37 PM IST