लोकसभा चुनाव 2024: हताशा में देश की संवैधानिक और न्यायिक संस्थाओं का अपमान कर रही कांग्रेस भाजपा प्रवक्ता
नई दिल्ली, 29 मार्च (आईएएनएस)। आयकर विभाग द्वारा दिए गए नोटिस को लेकर कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस अपनी हताशा में देश की संवैधानिक और न्यायिक संस्थाओं का अपमान कर रही है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस देश के संविधान और कानून से ऊपर नहीं है। उसके पास पैसों की कमी नहीं है, बल्कि उम्मीदवारों और नीयत की कमी है। कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक पूंजी खत्म हो चुकी है और हताशा में वह देश की संवैधानिक और न्यायिक संस्थाओं का भी अपमान कर रही है।
आयकर विभाग के नोटिस से जुड़े तमाम तथ्यों को सामने रखते हुए पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस को वर्ष 2021 में इससे जुड़ा नोटिस मिला तो उसने उसे चुनौती देने में देर की और बाद में जब कांग्रेस ने अपील की तो उसे पहले विभाग ने, फिर आईटीएटी ने और यहां तक कि दिल्ली हाई कोर्ट ने भी खारिज कर दियाि कांग्रेस को 13 मार्च को हाई कोर्ट से कोई राहत नही मिली और कल (गुरुवार को) भी हाई कोर्ट ने उन्हें कोई राहत नही दी है।
पूनावाला ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसका कोई बैंक अकाउंट फ्रीज नहीं हुआ है, लेकिन उसे यह लगता है कि वह टैक्स डिफॉल्टर होने के बावजूद झूठ बोल कर अपने आपको पीड़ित साबित कर सकती है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   29 March 2024 4:25 PM IST