लोकसभा चुनाव 2024: बिहार भाकपा (माले) ने की प्रत्याशियों की घोषणा, नालंदा से संदीप सौरव होंगे महागठबंधन के उम्मीदवार

बिहार  भाकपा (माले) ने की प्रत्याशियों की घोषणा, नालंदा से संदीप सौरव होंगे महागठबंधन के उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में भाकपा (माले) को बिहार में तीन सीटें मिली हैं। पार्टी ने शनिवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी।

पटना, 30 मार्च (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में भाकपा (माले) को बिहार में तीन सीटें मिली हैं। पार्टी ने शनिवार को अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी।

भाकपा (माले) के प्रदेश सचिव कुणाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में प्रत्याशियों की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी ने नालंदा से संदीप सौरव को, आरा से सुदामा प्रसाद और काराकाट से राजाराम सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

संदीप सौरभ फिलहाल पटना जिले के पालीगंज विधानसभा से विधायक हैं जबकि सुदामा प्रसाद तरारी के विधायक हैं।

भाकपा (माले) ने झारखंड के कोडरमा से विनोद सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

बिहार की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी होने वाला है। इस अगिआंव विधानसभा उपचुनाव में शिव प्रकाश रंजन पार्टी की ओर से प्रत्याशी होंगे।

बिहार में महागठबंधन दलों के बीच सीट बंटवारे में लालू प्रसाद यादव की राजद 26 और कांग्रेस नौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि वामपंथी दलों को पांच सीटें मिली हैं।

पिछले लोकसभा चुनाव में भाकपा (माले) ने आरा, सीवान, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी उतारे थे, हालांकि सभी सीटों पर उसे हार का सामना करना पड़ा था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 March 2024 2:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story