लोकसभा चुनाव 2024: लोकसभा चुनाव भाजपा ने 8वीं सूची जारी की; ओडिशा, पंजाब, बंगाल से 11 उम्मीदवारों के नाम

लोकसभा चुनाव  भाजपा ने 8वीं सूची जारी की; ओडिशा, पंजाब, बंगाल से 11 उम्मीदवारों के नाम
भाजपा ने शनिवार को अपने लोकसभा उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी कर दी। इसमें हाल ही में बीजू जनता दल छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाले वरिष्ठ सांसद भर्तृहरि महताब समेत ओडिशा से तीन, पंजाब से छह और पश्चिम बंगाल से दो उम्मीदवारों के नाम हैं।

नई दिल्ली, 30 मार्च (आईएएनएस)। भाजपा ने शनिवार को अपने लोकसभा उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी कर दी। इसमें हाल ही में बीजू जनता दल छोड़कर पार्टी में शामिल होने वाले वरिष्ठ सांसद भर्तृहरि महताब समेत ओडिशा से तीन, पंजाब से छह और पश्चिम बंगाल से दो उम्मीदवारों के नाम हैं।

पार्टी ने ओडिशा के जाजपुर संसदीय क्षेत्र से डॉ. रबिन्द्र नारायण बेहरा, कंधमाल से सुकांत कुमार पाणिग्रही और कटक से भर्तृहरि महताब को उम्मीदवार घोषित किया है।

वहीं, पंजाब के गुरदासपुर से दिनेश सिंह 'बब्बू', अमृतसर से तरणजीत सिंह संधू, जालंधर से सुशील कुमार रिंकू, लुधियाना से रवनीत सिंह बिट्टू, फरीदकोट से हंस राज हंस और पटियाला से परनीत कौर चुनावी मैदान में उतरेंगी।

भाजपा ने पश्चिम बंगाल के झारग्राम संसदीय क्षेत्र से प्रणत टुडू और बीरभूम से देबाशीष धर को उम्मीदवार बनाया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   30 March 2024 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story