राजनीति: पार्टी नेताओं के दबाव में लड़ रहा हूं चुनाव ओला
झुंझुनू, 31 मार्च(आईएएनएस) : झुंझुनू लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बृजेन्द्र ओला ने कहा कि मैं चुनाव नहीं लडऩा चाहता था। गहलोत-पायलट को भी मना करके आया था, लेकिन पार्टी नेताओं ने कहा कि पार्टी संकट में है, इसलिए चुनाव लड़ने को तैयार हुआ।
ओला ने कहा कि वह पहले से ही विधायक हैं। मैं लोकसभा का चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं था। मैने अपनी इच्छा खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव तातिजा में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्रामीणों के समक्ष भी जता दी थी। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से भी मैंने अपने मन की कह दी थी।
लेकिन मेरे पास पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का फोन आया कि पार्टी संकट में है और आपको झुंझुनू से लोकसभा चुनाव लड़ना है। लेकिन एक बार फिर मैंने चुनाव लड़ने के प्रति अनिच्छा जाहिर की। ओला ने कहा कि मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से कहा कि आप किसी को भी चुनाव लड़ा दो, मैं उसकी मदद करूंगा। लेकिन पार्टी नेताओं ने कहा कि इस संकट से आप ही उबार सकते हैं, ऐसे में आपको ही चुनाव लडऩा चाहिए। इस पर मैं चुनाव लडऩे को तैयार हो गया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 March 2024 10:15 AM IST