अंतरराष्ट्रीय: जनता को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है शी चिनफिंग
बीजिंग, 31 मार्च (आईएएनएस)। 1 अप्रैल को प्रकाशित होने वाली 'छ्यो शी' पत्रिका के सातवें अंक में सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव और राष्ट्रपति शी चिनफिंग का एक अहम आलेख जारी किया जाएगा, जिसका शीर्षक है कि जनता को सर्वोच्च प्राथमिकता देनी है।
इस आलेख में बल दिया गया कि जनता इतिहास की रचयिता है। जनता सच्ची वीर है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी जनता से आयी है और जनता की सेवा करती है। पार्टी का आधार और शक्ति जनता में है। बेहतर जीवन के प्रति जनता की आकांक्षा तो हमारे संघर्ष का लक्ष्य है। सीपीसी सदस्यों की प्रारंभिक आकांक्षा और कर्तव्य चीनी जनता को सुख दिलाना और चीनी राष्ट्र का पुनरोत्थान पूरा करना है। यही प्रारंभिक आकांक्षा और कर्तव्य सीपीसी सदस्यों के निरंतर बढ़ने की मूल प्रेरणा है।
इस आलेख में कहा गया कि सीपीसी के सभी कार्य जनता के मूल हितों की सुरक्षा और विकास करना है। इस आलेख में कहा गया कि शक्तिशाली आधुनिक समाजवादी देश का निर्माण पूरा करने के लिए जनता निर्णायक शक्ति है। हमें पूरी जनता को प्राथमिकता देने पर कायम रहना है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   31 March 2024 3:32 PM IST