राजनीति: प्रबुद्ध सम्मेलन आज, सीएम योगी लेंगे भाग
नोएडा, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जरिए लगातार लोगों से बातचीत कर रहे हैं और अपना संदेश उन तक पहुंचा रहे हैं। इसी कड़ी में एक अप्रैल को गौतम बुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन में भी सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। कार्यक्रम में तकरीबन दो हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
समाराेेह में जिले के इंजीनियर, डॉक्टर, ऑफिसर और प्रोफेसर आदि मौजूद रहेंगे। ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज इंस्टीट्यूट में सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सीएम योगी दिन में तकरीबन तीन बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे।
जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी ने बताया है की सम्मेलन की तैयारियां पूरी का जा रही हैं। आने वाले लोगों से मुख्यमंत्री इलाके के विकास और अन्य मुद्दों पर बातचीत करेंगे। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए गौतम बुद्ध नगर में तीनों प्रमुख पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। यहां सपा और कांग्रेस गठबंधन से डॉक्टर महेंद्र नगर और बसपा से राजेंद्र सोलंकी प्रत्याशी हैं। वहीं भाजपा से डाॅक्टर महेश शर्मा उम्मीदवार हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 April 2024 9:59 AM IST