लोकसभा चुनाव 2024: राबड़ी देवी, रोहिणी के साथ हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे लालू प्रसाद, की पूजा अर्चना
पटना, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद सोमवार को अपने परिवार के साथ प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरिहरनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान विष्णु और महादेव की पूजा अर्चना की। लालू के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती और रोहिणी आचार्य भी साथ थी।
रोहिणी के सारण से चुनाव लड़ने की चर्चा है। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव रण में उतरने से पहले लालू परिवार ने बाबा हरिहरनाथ का आशीर्वाद लिया।
चर्चा है कि इस चुनाव में मीसा भारती एक बार फिर पाटलिपुत्र से चुनाव मैदान में लड़ेंगी जबकि लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य सारण से चुनावी रण में उतर सकती हैं।
इस दौरान लालू परिवार ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। हालांकि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता यहां पहुंचे थे।
भाजपा ने सारण सीट पर अपने मौजूदा सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता राजीव प्रताप रूडी को फिर से उम्मीदवार बनाया है। सारण सीट पर लालू परिवार का बेहद प्रभाव माना जाता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 April 2024 2:00 PM IST