अपराध: बैतूल में आग से झुलसने के कारण बुजुर्ग ने गंवा दी जान
बैतूल, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में खेत में नरवाई की आग की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ, जब बुजुर्ग अपने घर के पास रखी घास और लकड़ी में लगी आग को बुझा रहा था। पुलिस ने खेत मालिक पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
आठनेर प्रभारी सारविंद धुर्वे ने बताया कि उमरी निवासी जोगी पदाम की नरवाई की आग से जलने के कारण मौत हो गई । मृतक के पुत्र भुरूलाल पदाम की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू दी है। इस मामले में नरवाई जलाने वाले खेत मालिक राजिक खान पर भी गैर इरादतन हत्या की धारा 304 का मामला दर्ज कर अभिरक्षा में लिया गया है।
बताया जा रहा है कि लालखेड़ी निवासी राजिक खान नाम के व्यक्ति ने अपने खेत में रविवार की रात को नरवाई जलाई थी। नरवाई की आग खेत के पास जोगी पदाम के घर के सामने रखी लकड़ी और घास तक पहुंच गई थी। इसी को बुझाने के दौरान जोगी पदाम आग की चपेट में आ गया और जलने से उसकी मौत हो गई।
पुलिस की सूचना पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। पुलिस भी मामले में जांच कर रही है और पता कर रही है कि घटना में किसी की लापरवाही तो नहीं है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 April 2024 2:47 PM IST