लोकसभा चुनाव 2024: मुख्यमंत्री धामी ने अल्मोड़ा में अजय टम्टा के समर्थन में जनसभा को किया संबोधित
अल्मोड़ा, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा से पार्टी उम्मीदवार अजय टम्टा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सीएम धामी ने जनसभा में पांचों सीटों पर जीत का दावा किया।
भाजपा उम्मीदवार अजय टम्टा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनसभा से पहले ढोल-नगाड़ों के साथ रोड शो करते हुए रैमसे इंटर कॉलेज प्रांगण में पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में जोश, उत्साह और उमंग है। मैं पूरे प्रदेश में पहले भी गया हूं और चुनाव घोषित होने के बाद भी जा रहा हूं। लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं कि 19 अप्रैल कब आएगा और कब इस उत्सव को मनाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के साथ ही बीजेपी पांचों लोकसभा सीटों पर 2019 से भी ज्यादा मतों से जीतेगी। नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 April 2024 4:57 PM IST