लोकसभा चुनाव 2024: सीएम योगी ने जनता से मांगी गौतमबुद्धनगर से सबसे बड़ी जीत
ग्रेटर नोएडा, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में चुनाव का बिगुल फूंका। भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने जनता से सांसद को प्रदेश में सर्वाधिक मतों से जिताने की अपील की।
सीएम योगी ने प्रबुद्ध सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि गौतमबुद्धनगर सबसे बड़ा प्रदेश का जिला है, जिसने आर्थिक प्रगति की है। गौतमबुद्धनगर ने देश ही नहीं विदेश में भी पहचान को स्थापित किया है। विकसित भारत में गौतमबुद्धनगर का बड़ा योगदान है। इसलिए, यहां भाजपा की जीत भी गौतमबुद्धनगर में सर्वाधिक मतों से होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि 80 सीटों में गौतमबुद्धनगर में सर्वाधिक मतों से डॉक्टर महेश शर्मा को जिताकर तीसरी बार संसद भेजिए। विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत के लिए डॉक्टर महेश शर्मा बनना पड़ेगा। गौतमबुद्धनगर की दशा पिछले कुछ वर्षों में बदली है।
सीएम योगी ने जिक्र किया, "यह वही जनपद है, जो 2017 के पहले मुख्यमंत्रियों के लिए अभिशापित हुआ करता था, तब मैं समझ नहीं पाया था कि आखिर गौतमबुद्धनगर यूपी का भाग है, लेकिन मुख्यमंत्रियों के लिए अभिशप्त क्यों है, मैंने सूची देखी और अनुमान लगाया। यह सीएम के लिए अभिशिप्त इसलिए था कि यहां की नौकरशाही जनता को कंगाल करती थी और खुद एवं अपने संरक्षकों को मालामाल करती थी।"
उन्होंने कहा, "2017 में यहां आकर मैंने समस्याओं को करीब से देखा। जनप्रतिनिधियों ने सभी समस्याओं को तन्मयता और धैर्य से मेरे सामने रखा। समाधान होगा तो गौतमबुद्धनगर न सिर्फ नई पहचान को स्थापित करेगा, बल्कि ग्रोथ इंजन के रूप में यूपी को अलग पहचान दिलाएगा।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 April 2024 9:59 PM IST