अपराध: रांची में ड्रग्स कारोबार पर हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, कार्रवाई पर पुलिस से मांगी रिपोर्ट
रांची, 2 अप्रैल (आईएएनएस)। रांची में फैल रहे ड्रग्स कारोबार पर झारखंड हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची एसएसपी को ड्रग्स कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
कोर्ट ने मीडिया में आई रिपोर्ट के आधार पर संज्ञान लेते हुए ड्रग्स कारोबारियों के फैलते नेटवर्क पर चिंता जाहिर की।
कोर्ट ने शहर के सुखदेव नगर इलाके में ड्रग्स के कारोबार करने वाले दुकानदार और अन्य लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी पर राज्य की पुलिस से कोर्ट ने रिपोर्ट मांगी है। कहा कि नशे के शिकार युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो रही है। उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
--आईएएनएस
एसएनसी/एबीएम
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   2 April 2024 5:40 PM IST