किताबें: अपने 'भगवान' पीएम मोदी को चाय पिलाने के लिए सभी सभाओं में पहुंचते हैं मुजफ्फरपुर के अशोक
जमुई, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा के रहने वाले अशोक सहनी अगर आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में लोगों को चाय पिलाते नजर आ जाएं, तो चौंकिएगा नहीं। दरअसल, अशोक प्रधानमंत्री मोदी को एक कप चाय पिलाने की हसरत लिए उनकी लगभग सभी जनसभाओं में पहुंचते हैं और लोगों को चाय पिलाते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी की गुरुवार को जमुई में होने वाली सभा के पहले ही अशोक जमुई के खैरा पहुंच गए। प्रधानमंत्री को भगवान मानने वाले सहनी कहते हैं कि वे सात वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी की होने वाली सभाओं में पहुंचते हैं।
उन्होंने दावा किया कि वे अब तक दिल्ली, अयोध्या, कानपुर, झारखंड, मोतिहारी, बेतिया सहित प्रधानमंत्री मोदी की कई सभाओं में पहुंच चुके हैं।
सहनी अपने शरीर पर पेंट के जरिये प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर बना लेते हैं और उसके ऊपर नमो, नमो लिखवा लेते हैं। जमुई में भी अशोक सभा स्थल पर ऐसे ही पहुंचे। अपने शरीर पर 'अबकी बार, 400 पार' का नारा लिखवाया है।
सहनी हाथ में केतली और चाय बनाने का सामान लिए लोगों को चाय पिलाते हैं। उन्होंने अपने चाय बनाने वाले चूल्हे पर भी वंदे मातरम और आत्मनिर्भर भारत जैसे स्लोगन लिखा हुआ है।
सहनी कहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी जैसा अब तक कोई नेता देश में नजर नहीं आया। सभी नेता कमोबेश अपने परिवार के लिए सोचते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री यानी मेरे भगवान के लिए देश के लोग ही उनका परिवार है। वे सभी की चिंता करते हैं।
उन्होंने दावा किया कि इस चुनाव में एनडीए 400 पार जरूर होगा। सहनी को भरोसा है कि आज नहीं तो कल उनके भगवान उनकी मनोकामना जरूर पूरा करेंगे और मेरी बनाई एक कप चाय पियेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 April 2024 11:33 AM IST