रक्षा: उत्तराखंड मंत्री रेखा आर्या ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए कमल भाकुनी को दी श्रद्धांजलि

उत्तराखंड मंत्री रेखा आर्या ने नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए कमल भाकुनी को दी श्रद्धांजलि
उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या गुरुवार को अपनी सोमेश्वर विधानसभा के चनोदा स्थित ग्राम बूंगा पहुंची। यहां उन्होंने पिछले दिनों नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए 16 कुमाऊं रेजिमेंट में कार्यरत कमल भाकुनी को श्रद्धांजलि दी।

सोमेश्वर (अल्मोड़ा), 4 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री व सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या गुरुवार को अपनी सोमेश्वर विधानसभा के चनोदा स्थित ग्राम बूंगा पहुंची। यहां उन्होंने पिछले दिनों नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए 16 कुमाऊं रेजिमेंट में कार्यरत कमल भाकुनी को श्रद्धांजलि दी।

रेखा आर्या ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को नमन कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहीद जवान के पार्थिव शरीर को पड़ाव स्थित शमशान घाट ले जाया गया, जहां पूरे रास्ते में 'जवान कमल भाकुनी अमर रहे' के जयकार लगते रहे।

इस दौरान हर एक व्यक्ति की आंखें नम दिखाई दीं।

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि नक्सली मुठभेड़ में अपने अदम्य साहस के साथ मातृभूमि की रक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त होने वाले 16 कुमाऊं रेजीमेंट में कार्यरत कमल सिंह भाकुनी की शहादत को वह शत शत नमन करती हैं।

उन्होंने कहा कि एक और जहां हमें अपने शहीद की शहादत पर गर्व है। वहीं उन्हें खोने का भी बेहद दुःख है। उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने तथा शोक संतप्त परिजनों को संबंल प्रदान करने की प्रार्थना की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 April 2024 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story