अंतरराष्ट्रीय: शी चिनफिंग ने वृक्षारोपण कर सुंदर चीन निर्मित करने पर बल दिया

शी चिनफिंग ने वृक्षारोपण कर सुंदर चीन निर्मित करने पर बल दिया
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में एक स्वैच्छिक वृक्षारोपण गतिविधि में भाग लेते हुए कहा कि वर्तमान में पेड़ लगाने का अच्छा समय है।

बीजिंग, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में एक स्वैच्छिक वृक्षारोपण गतिविधि में भाग लेते हुए कहा कि वर्तमान में पेड़ लगाने का अच्छा समय है।

हम सभी लोगों से सक्रियता से वृक्षारोपण में भाग लेकर सुंदर चीन के निर्माण के लिए योगदान देने का आह्वान करते हैं ताकि एक साथ मानव और प्रकृति के सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व वाले चीनी आधुनिकीकरण का नया अध्याय जोड़ा जाए। गतिविधि स्थल पर उन्होंने कई पौधे लगाये।

इस दौरान उन्होंने उनके साथ पेड़ लगाने वाले बच्चों से स्नेहपूर्ण बातचीत की। उन्होंने कहा कि युवा व बालक मातृभूमि का भविष्य हैं। बचपन से ही उनको सक्रियता से पर्यावरण संरक्षण में भाग लेना चाहिए।

गतिविधि स्थल पर कार्यकर्त्ताओं और आम लोगों के साथ चर्चा करते समय शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान वर्ष नये चीन के वृक्षारोपण दिवस की 45वीं वर्षगांठ है। चीनी जनता ने वृक्षारोपण में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। वन का अभाव एक उल्लेखनीय सवाल बना हुआ है। हमें पीढ़ी दर पीढ़ी वृक्षारोपण जारी रखकर हरित आधार मजबूत करना चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 April 2024 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story