अंतरराष्ट्रीय: थाइवान में हुआलिएन भूकंप के लिए बचाव प्रयास जारी
बीजिंग, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। थाइवान आपदा प्रतिक्रिया केंद्र के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक हुआलिएन भूकंप से पूरे थाइवान में 2,498 आपदाएं हुईं, जिनमें कुल 9 लोगों की मौत हुई, अन्य 1,050 घायल हुए हैं और 101 लोग फंसे हुए हैं। जबकि, 34 लोग लापता हैं।
हुआलिएन कस्बे के अग्निशमन विभाग के कार्यवाहक उप प्रमुख ली लोंगशेंग ने कहा कि गुरुवार को खोज और बचाव कार्य थाईरूको पार्क पर केंद्रित है। फिलहाल यह समझा जा रहा है कि फंसे हुए लोग सुरक्षित हैं।
अगली बचाव कठिनाइयों का परिचय देते हुए ली लोंगशेंग ने कहा कि वर्तमान में खोज और बचाव इकाईयां सड़क पर गिरी चट्टानों को हटाने और आपदा क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए राजमार्ग ब्यूरो के इंजीनियरिंग वाहनों के साथ सहयोग कर रही हैं। सड़क पर चट्टान गिरने और भूकंप के झटके आने के कारण बड़े पैमाने पर खोज और बचाव उपकरणों का उपयोग तभी किया जा सकता है, जब यह अपेक्षाकृत शांत हो।
ली लोंगशेंग ने कहा कि फंसे हुए जिन लोगों से अब तक संपर्क हो सका है, वे सभी सुरक्षित आश्रय ले चुके हैं। खोज और बचाव कर्मी भी आपदा क्षेत्र में आगे बढ़ने लगे हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 April 2024 2:20 PM IST