राजनीति: उत्तराखंड जोशीमठ ब्लॉक के डुमक गांव के ग्रामीणों का ऐलान - रोड नहीं तो वोट नहीं

उत्तराखंड  जोशीमठ ब्लॉक के डुमक गांव के ग्रामीणों का ऐलान - रोड नहीं तो वोट नहीं
उत्तराखंड में जोशीमठ ब्लॉक के डुमक गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। उनका कहना है कि जब तक गांव में सड़क नहीं बनेगी, तब तक वे मतदान नहीं करेंगे।

जोशीमठ/चमोली, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड में जोशीमठ ब्लॉक के डुमक गांव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। उनका कहना है कि जब तक गांव में सड़क नहीं बनेगी, तब तक वे मतदान नहीं करेंगे।

जोशीमठ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले डुमक गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को अपने गांव में जन आक्रोश रैली का आयोजन किया। उन्होंने रैली में मतदान के बहिष्कार का ऐलान करते हुए कहा - रोड नहीं तो वोट नहीं।

डुमक गांव को जोशीमठ ब्लॉक के सबसे दूरस्थ गांव के रूप में जाना जाता है। यहां के ग्रामीण कई सालों से सड़क न होने की समस्या से जूझ रहे हैं। ग्रामीण कई बार अपने गांव में क्रमिक धरना-प्रदर्शन तक कर चुके हैं। डुमक गांव के ग्रामीणों ने गांव में एक जन आक्रोश रैली का आयोजन किया। इस रैली में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। उनका कहना है कि पिछले दिनों धरना-प्रदर्शन के दौरान शासन और प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को आश्‍वासन दिया गया था कि बहुत जल्द डुमक गांव की सड़क संबंधी समस्या दूर कर दी जाएगी। लेकिन कई महीने बीत चुके हैं, आज तक कुछ भी नहीं हो पाया।

गुस्साए ग्रामीणों ने जन आक्रोश रैली के दौरान जमकर नारेबाजी की और चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी भी दी।

उत्तराखंड में 19 अप्रैल को पहले चरण में 5 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 April 2024 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story