लोकसभा चुनाव 2024: आत्मनिर्भर राज्य के निर्माण के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी मुख्यमंत्री धामी
टिहरी, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत के लिए भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में रोड शो और चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी टिहरी लोकसभा क्षेत्र के थत्यूड़ पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने टिहरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी माला राज्य लक्ष्मी शाह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि थत्यूड़ ने ठान लिया है कि इस बार फिर से कमल को खिलाना है और टिहरी का विकास करना है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता इस बात से भली-भांति परिचित है कि सशक्त, समर्थ व आत्मनिर्भर राज्य के निर्माण के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। जनता जनार्दन का मिल रहा प्रचंड समर्थन इस बात का प्रमाण है कि भाजपा सरकार में प्रदेश का तीव्र विकास सुनिश्चित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व में एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए भाजपा सरकार बनने जा रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   5 April 2024 4:12 PM IST