राजनीति: जब पार्टी के स्थापना दिवस पर अहमदाबाद में पीएम मोदी ने दिया था संबोधन, तस्वीरें वायरल

जब पार्टी के स्थापना दिवस पर अहमदाबाद में पीएम मोदी ने दिया था संबोधन, तस्वीरें वायरल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी। आज पार्टी का 44वां स्थापना दिवस देशभर में मनाया जा रहा है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस मौके पर पार्टी कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराकर इस स्थापना दिवस को मना रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोदी आर्काइव नाम के हैंडल से एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे हैं।

नई दिल्ली, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई थी। आज पार्टी का 44वां स्थापना दिवस देशभर में मनाया जा रहा है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इस मौके पर पार्टी कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराकर इस स्थापना दिवस को मना रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोदी आर्काइव नाम के हैंडल से एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे हैं।

दरअसल यह तस्वीर पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर अहमदाबाद, गुजरात में आयोजित कार्यक्रम का है जिसमें पीएम मोदी मंच से लोगों को संबोधित कर रहे हैं। उस समय पीएम मोदी एक बीजेपी कार्यकर्ता की हैसियत से अहमदाबाद, गुजरात में एक सार्वजनिक बैठक में भाषण देते हुए नजर आ रहे हैं।

तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है।

बता दें कि भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने अपने संदेश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर देशभर के मेरे कर्मठ और परिश्रमी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। आज भाजपा की उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है, जिन्होंने वर्षों की अपनी कड़ी मेहनत, संघर्ष और त्याग से पार्टी को सींचकर इस ऊंचाई तक पहुंचाया है। मैं आज पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा देश की सबसे पसंदीदा पार्टी है, जो ‘राष्ट्र प्रथम’ के मंत्र के साथ जन-जन की सेवा में जुटी है।''

पीएम मोदी ने आगे लिखा, यह हम सभी के लिए गौरव की बात है कि भाजपा अपने विकासवादी विजन, सुशासन और राष्ट्रवादी मूल्यों के प्रति हमेशा समर्पित रही है। भाजपा की सबसे बड़ी शक्ति इसके कार्यकर्ता हैं, जो 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने में दिन-रात जुटे रहते हैं। देश की युवा शक्ति भाजपा को एक ऐसी पार्टी के रूप में देखती है, जो उनके सपनों को साकार करने के साथ ही 21वीं सदी में भारत को मजबूत नेतृत्व देने में सक्षम है।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि केंद्र हो या राज्य, हमारी पार्टी ने सुशासन को नए सिरे से परिभाषित किया है। हमारी योजनाओं और नीतियों ने देश के गरीब और वंचित भाई-बहनों को एक नई ताकत दी है। जो लोग दशकों तक हाशिए पर रहे थे, उन्हें अपने लिए भाजपा में उम्मीद की बड़ी किरण दिखी। भाजपा उनकी सशक्त आवाज बनकर सामने आई। हमने हमेशा समग्र विकास के लिए काम किया है, जिससे हर देशवासी का जीवन आसान बना है।

पीएम ने आगे लिखा, हमारी पार्टी देश को भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, जातिवाद, सांप्रदायिकता और वोटबैंक की राजनीति से मुक्त करने के लिए संकल्पबद्ध है। दशकों तक शासन करने वाली पार्टियों ने इसी राजनीतिक संस्कृति को देश की पहचान बना दी थी। नए भारत में स्वच्छ और पारदर्शी शासन होने से विकास का लाभ आज बिना किसी भेदभाव के अंतिम पायदान पर खड़े गरीबों तक पहुंच रहा है।

उन्होंने आगे लिखा, हमें एनडीए का अभिन्न अंग होने पर भी गर्व है, क्योंकि यह गठबंधन देश की प्रगति और क्षेत्रीय आकांक्षाओं को साथ लेकर भारत को आगे ले जाने में विश्वास रखता है। एनडीए एक ऐसा गठबंधन है, जो देश की विविधता के खूबसूरत रंगों से सजा है। हमारी यह साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण है और मुझे पक्का विश्वास है कि आने वाले समय में हमारा यह गठबंधन और भी मजबूत होगा। देश की जनता-जनार्दन एक नई लोकसभा चुनने को पूरी तरह से तैयार है। मैं आश्वस्त हूं कि देशभर के मेरे परिवारजन हमें एक और कार्यकाल का आशीर्वाद देने जा रहे हैं, ताकि बीते एक दशक में विकसित भारत के लिए जो नींव तैयार की गई है, उसे नई मजबूती दी जा सके। मैं एक बार फिर भाजपा और एनडीए के अपने सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देता हूं, जो सरकार और जनता के बीच विकास की सबसे मजबूत कड़ी हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 April 2024 1:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story