अंतरराष्ट्रीय: वांग यी ने सीमा पोर्ट निर्माण की पड़ताल की
बीजिंग, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। सीपीसी केंद्रीय कमेटी के पोलित ब्यूरो के सदस्य, केंद्रीय वैदेशिक मामले कार्यालय के निदेशक वांग यी ने दक्षिण चीन के क्वांग शी चुआंग स्वायत्त प्रदेश की पड़ताल करते समय बल दिया कि हमें निरंतर सीमांत पोर्ट के निर्माण को मजबूत करना और घरेलू व अंतरराष्ट्रीय दोहरे चक्र वाले बाज़ार के लिए नई ऊर्जा डालनी चाहिए।
वांग यी ने स्थल पर योयीक्वेन बंदरगाह की स्मार्ट पोर्ट निर्माण परियोजना, चीन-आसियान व्यावसायिक सहयोग क्षेत्र, फिंगश्यांग बॉन्डेड क्षेत्र, चीन-आसियान फल केंद्र, फिंग श्यांग रेलवे पोर्ट और चीन-वियतनाम तेथ्येन झरना सीमापार पर्यटन सहयोग क्षेत्र का जायज़ा लिया और संबंधित विभागों की राय सुनी।
वांग यी ने कहा कि क्वांग शी दक्षिण पश्चिमी चीन का अहम सीमांत क्षेत्र है और चीन-आसियान सहयोग का महत्वपूर्ण द्वार भी है, जिसका राष्ट्रीय विकास व कूटनीति में विशिष्ट स्थान है।
क्वांग शी को सक्रियता से चीन-आसियान साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण की सेवा, गहराई से बेल्ट एंड रोड का सहनिर्माण, निरंतर चीन-आसियान मेले का ब्रांड रोशन कर आसियान के उन्मुख अंतरराष्ट्रीय गलियारे का निर्माण करना चाहिए।
वांग यी ने बल दिया कि क्वांग शी को वियतनाम के साथ आवाजाही व सहयोग को मजबूत कर निरंतर चीन-वियतनाम मित्रता की जन इच्छा और सामाजिक आधार को मजबूत करना और निरतंर सीमापार बुनियादी संस्थापन व पारस्परिक संपर्क की उन्नति करनी चाहिए।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 April 2024 2:34 PM IST