लोकसभा चुनाव 2024: बिहार की जनता जाति की राजनीति से ऊब चुकी है, अब विकासवाद और राष्ट्रवाद की बात करेगी भाजपा

बिहार की जनता जाति की राजनीति से ऊब चुकी है, अब विकासवाद और राष्ट्रवाद की बात करेगी  भाजपा
बिहार भाजपा ने शनिवार को जाति की राजनीति को लेकर विरोधियों को निशाने पर लिया। बिहार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हरि सहनी ने कहा कि बिहार की जनता जाति की राजनीति से ऊब चुकी है और अब विकासवाद और राष्ट्रवाद की बात करेगी। इस स्थिति में जब विकासवाद और राष्ट्रवाद की बात होती है तो नरेंद्र मोदी के अलावा कोई और नाम नहीं दिखता है।

पटना, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार भाजपा ने शनिवार को जाति की राजनीति को लेकर विरोधियों को निशाने पर लिया। बिहार के मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता हरि सहनी ने कहा कि बिहार की जनता जाति की राजनीति से ऊब चुकी है और अब विकासवाद और राष्ट्रवाद की बात करेगी। इस स्थिति में जब विकासवाद और राष्ट्रवाद की बात होती है तो नरेंद्र मोदी के अलावा कोई और नाम नहीं दिखता है।

पटना के भाजपा मीडिया सेंटर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हरि सहनी ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी खास व्यक्ति के किसी खास व्यक्ति के साथ जाने से एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

उन्होंने वीआईपी के नेता पर इशारों ही इशारों में मंत्री बनने के बाद मछुआ समाज के लिए कोई काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब इन्हें समाज के लिए कुछ करने का समय मिला था, तब तो कुछ नहीं किया, अब क्या करेंगे। इनके पास मछुआ समाज को बताने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है। भाजपा तो मछुआ समाज के उत्थान के लिए चिंतन करती है।

उन्होंने वीआईपी के नेता को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये समाज के नाम पर सहयोग लेते हैं लेकिन, व्यक्तिगत भावना से जीते हैं, इस कारण उनके कहीं जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भाजपा सरकार में बिहार में मछुआ आयोग का गठन किया तो मत्स्य संपदा योजना से मछुआ समाज के विकास के कई काम किए गए। आज पूरा समाज एनडीए और पीएम मोदी के साथ है।

मंत्री हरि सहनी ने कहा कि राजनीति करने के लिए लोग कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन मोदी सरकार में सबसे अधिक लोगों को रोजगार दिया गया, यह विरोध में बोलने वाले भी मानेंगे। आज जनमानस का विचार पीएम मोदी हैं।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को वीआईपी के नेता मुकेश सहनी महागठबन्धन के साथ चले गए। उन्हें राजद ने अपने कोटे से तीन सीट दी है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 April 2024 4:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story