राष्ट्रीय: जनसेवक के तौर पर हमारे काम कल्याण के कारण बनने चाहिए त्रिवेंद्र सिंह रावत
रुड़की, 6 अप्रैल (आईएएनएस)। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को रुड़की में महर्षि कश्यप के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर कश्यप समाज के कार्यक्रम में शिरकत की और महर्षि कश्यप को नमन किया।
भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, "मेरा मानना है कि जनसेवक के तौर पर हमारे काम कल्याण के कारण बनने चाहिए। वर्षों पहले जब मैं इस गांव में आया था तो यहां पीने का पानी बड़ा ही दूषित था, जिससे लोगों में बीमारियों से ग्रसित रहने का खतरा बना रहता था। बाद में जब मैं मंत्री बना तो मैंने इस गांव में ट्यूबवेल की व्यवस्था की, जिस कारण यहां के लोगों को साफ पानी पीने को मिला।"
उन्होंने आगे कहा कि हरिद्वार का प्रत्याशी होने के नाते उनका इस गांव में आना हुआ और उत्साहित गांव वालों ने जिस तरह जोरदार स्वागत किया, उससे उनका मन प्रसन्न है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 April 2024 7:58 PM IST