राजनीति: केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने शक्तिपीठ श्री नैना देवी में की पूजा-अर्चना
बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), 7 अप्रैल (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री व लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात श्री नैना देवी शक्तिपीठ में पूजा-अर्चना की व आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने हवन कुंड में आहुतियां भी डाली और कन्या पूजन किया। इस मौके पर उनके साथ भाजपा के विधायक रणधीर शर्मा भी थे
इसके बाद आम आदमी पार्टी के श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रहे नरेंद्र ठाकुर भाजपा में शामिल हो गए। विधायक रणधीर शर्मा और केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने पटका पहनकर उन्हें भाजपा में शामिल कराया। नरेंद्र ठाकुर के समर्थक भी भाजपा में शामिल हुए। इस मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भाजपा हिमाचल प्रदेश में सभी चारों सीटें जीतेगी।
उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब में भी भाजपा बढ़िया प्रदर्शन करने वाली है, क्योंकि वहां आम आदमी पार्टी से नेेेताओंं का पलायन लगातार जारी है। ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, उससे निश्चित तौर पर पंजाब में भी भाजपा इस बार अच्छा प्रदर्शन करेगी।
मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपनी सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि इस दौरान हर गरीब, हर किसान को फायदा हुआ है और वे फिर से देश में कमल का फूल खिलाएंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काे तीसरी बार देश की बागडोर सैंपेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 April 2024 12:07 PM IST