लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी प्रचार के लिए पहुंचे देवप्रयाग के नैनीसैण, मिला नारी शक्ति का समर्थन
देवप्रयाग, 7 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तराखंड की गढ़वाल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी अपने चुनाव-प्रचार में जोर शोर से लगे हुए हैं। वह रविवार को अपने चुनाव-प्रचार के लिए टिहरी जनपद की देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। नैनीसैण में मातृशक्ति ने उनको आशीर्वाद देते हुए उनका स्वागत किया।
जनसंपर्क करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने जनता से उनके समर्थन में वोट की अपील की। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए फिर से भाजपा सरकार बनाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि, यह दृश्य उत्साह का है, अपने भारत को, अपने गढ़वाल को उन्नत करने के सपने का है। संपूर्ण चुनावी यात्रा में जनता प्रधानमंत्री मोदी के तीसरे कार्यकाल और उस कार्यकाल में विकसित भारत के रोड मैप को अंगीकार कर चुकी है। लोक कल्याणकारी सरकार की इससे बढ़कर और क्या कमाई हो सकती है, जब आमजन के भीतर सरकार के प्रति सम्मान और विश्वास हो।
इस अवसर पर उनके साथ क्षेत्रीय नेता विनोद कंडारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 April 2024 2:52 PM IST