लोकसभा चुनाव 2024: मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में किया भूमि पूजन

मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में किया भूमि पूजन
11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के एक दिवसीय चुनावी दौरे पर ऋषिकेश आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की यह उत्तराखंड में दूसरी चुनावी रैली है। इस रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है।

ऋषिकेश, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के एक दिवसीय चुनावी दौरे पर ऋषिकेश आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की यह उत्तराखंड में दूसरी चुनावी रैली है। इस रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी है।

सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में आईडीपीएल मैदान में भूमि पूजन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष लगाव है। उन्होंने अपने पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में उत्तराखंड के विकास को अभूतपूर्व गति देने का कार्य किया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि देवभूमि की देवतुल्य जनता भी उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कमल खिलाकर 'अबकी बार 400 पार' के लक्ष्य को साकार करने में अपना योगदान अवश्य देगी।

11 अप्रैल को ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में होने वाली चुनावी रैली को सफल बनाने के लिए बीजेपी ने संयोजक और प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी को संयोजक और प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप कुमार को प्रभारी बनाया गया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 April 2024 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story