लोकसभा चुनाव 2024: भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सम्मान समारोह में की शिरकत
डोईवाला, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार अपने चुनाव-प्रचार में लगे हुए हैं। सोमवार को छिद्दरवाला पहुंचे त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पूर्व सैनिक अर्ध सैनिक संगठन के सैनिक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर वीर नारियों को सम्मानित किया गया। संगठन के धीरज थापा और गीता भंडारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों का मोदी के परिवार में स्वागत किया गया और भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई गई।
भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम करने की शैली और भाजपा की विचारधारा के अनूठे संगम की वजह से आज भारत में चहुंओर विकास की बयार बह रही है। यही कारण है कि देश भाजपा के साथ जुड़ना चाहता है। भाजपा परिवार में आने वाले सभी देशप्रेमी जनों का आभार व्यक्त करता हूं। मुझे विश्वास है कि आपके साथ आने से भाजपा को लोकसभा हरिद्वार में और ताकत मिलेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 April 2024 3:54 PM IST