लोकसभा चुनाव 2024: राहुल गांधी की सभा के पोस्टर में भाजपा उम्मीदवार की तस्वीर !
मंडला/भोपाल, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मंडला संसदीय क्षेत्र के धनोरा में होने वाली जनसभा के मंच पर लगे पोस्टर ने हर किसी को चौंका दिया। इस पोस्टर में भाजपा के उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते की तस्वीर थी।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी का सोमवार को मध्य प्रदेश का पहला दौरा है और वह जनजातीय वर्ग के लिए आरक्षित मंडला संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकाम के समर्थन में सभा करने आ रहे हैं।
यह जनसभा धनोरा में है और जो मंच बनाया गया है, उसमें पीछे एक बहुत बड़ा पोस्टर लगाया गया है। पोस्टर में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ भाजपा के उम्मीदवार फग्गन सिंह कुलस्ते की भी तस्वीर नजर आई। बाद में इस तस्वीर को ढक दिया गया और कांग्रेस के नेता की तस्वीर लगाई गई।
इस पूरे घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने चुटकी ली और कहा कि जिस मंच पर कांग्रेस के प्रत्याशी का फोटो लगना चाहिए वहां भाजपा के प्रत्याशी का फोटो लगा। इसका मतलब साफ है कि चुनाव से पहले ही उन्होंने हार मान ली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 April 2024 3:56 PM IST