राजनीति: अपने गीत-नृत्य का वीडियो लॉन्च करने के बाद ईडी का सामना करने पहुंचीं झारखंड की कांग्रेस विधायक अंबा

अपने गीत-नृत्य का वीडियो लॉन्च करने के बाद ईडी का सामना करने पहुंचीं झारखंड की कांग्रेस विधायक अंबा
झारखंड के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके भाई अंकित राज सोमवार को रांची स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे। एजेंसी ने इनके ठिकानों पर पिछले महीने छापेमारी के बाद पूछताछ के लिए समन जारी किया था। इसके पहले विधायक योगेंद्र साव से पूछताछ की जा चुकी है।

रांची, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। झारखंड के बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनके भाई अंकित राज सोमवार को रांची स्थित ईडी ऑफिस पहुंचे। एजेंसी ने इनके ठिकानों पर पिछले महीने छापेमारी के बाद पूछताछ के लिए समन जारी किया था। इसके पहले विधायक योगेंद्र साव से पूछताछ की जा चुकी है।

एजेंसी के समक्ष हाजिर होने के करीब एक घंटा पहले अंबा प्रसाद ने रांची प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में खुद के नृत्य-गीत का एक वीडियो लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि ईडी के समन पर वह पूछताछ में शामिल होने जा रही हैं। हमने कुछ किया ही नहीं है, इसलिए चेहरे पर शिकन नहीं है।

ईडी ने 12 मार्च को जबरन वसूली, लेवी, अवैध बालू खनन और जमीन पर कब्जा करने की शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज करते हुए विधायक अंबा प्रसाद और उनसे जुड़े लोगों के 20 ठिकानों पर छापा मारा था।

तलाशी अभियान के दौरान ईडी के हाथ 35 लाख रुपये, डिजिटल उपकरण, सर्किल कार्यालयों, बैंकों के नकली टिकट, हाथ से लिखी रसीदें, डायरियां, विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और झारखंड राज्य में अवैध बालू खनन से संबंधित साक्ष्य लगे हैं।

ईडी ने योगेंद्र साव, उनके परिवार के सदस्यों और उनके सहयोगियों के खिलाफ झारखंड के अलग-अलग थानों में दर्ज 15 से अधिक एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है।

छापेमारी और जांच के दौरान ईडी ने योगेंद्र साव के पुत्र और उनकी करीबियों की कंपनियों हबिकान प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अष्टभुजी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मां अस्टभुजी सेरामिक, वी कनेक्ट इंडिया, लक्ष्मण सेरामिक एंड मिनरल, मेसर्स अंकित राज, मेसर्स योगेंद्र प्रसाद, मेसर्स एसकेएस इंटरप्राइजेज, मिलियन ड्रीम फाउंडेशन से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 April 2024 6:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story