लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस को हतोत्साहित कर रही भाजपा हरीश रावत
देहरादून, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी वीरेंद्र रावत के क्षेत्र धर्मपुर के आईएसबीटी के निकट मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस के चकराता विधायक प्रीतम सिंह सहित तमाम पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जनसभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने कहा कि भाजपा प्राण-प्रण से इस कोशिश में लगी हुई है कि चाहे उनको कुछ भी करना पड़े, चुनाव जीतने के लिए वो सबकुछ करने को तैयार हैं। मगर, उनके रास्ते में सबसे बड़ी बाधक कांग्रेस है। यही कारण है कि भाजपा कांग्रेस को हतोत्साहित कर रही है।
उन्होंने कहा कि उनकी इस कोशिश ने उन सारी ताकतों को उनके विरोध में खड़ा कर दिया है जो लोकतंत्र की ताकत हैं। जब लोकतंत्र को बचाने की बात आ रही है तो प्रत्येक ताकत कांग्रेस के साथ खड़ी है। इस साझी ताकत का नाम इंडिया गठबंधन है।
उन्होंने कहा, "मुझसे किसी ने जब किसी ने पूछा कि कई लोग पार्टी छोडकर जा रहे हैं, तब मैंने कहा कि कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, कोई यूं ही वेबफा नहीं होता। मजबूरियों को जब आप ढूंढने चलेंगे तो मुसोवाला से लेकर जोगीवाला तक कई मजबूरियां दिखेंगी। जिस-जिस को ताकत देने का काम किया, जिस-जिस को शक्ति मिली, वो साथ छोडकर भाग रहे हैं। इस समय लड़ाई निर्णायक है तो वे लोग भाग रहे हैं। मगर आप चिंता मत करिए, 10 कार्यकर्ता खड़े कर दिए हैं।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   8 April 2024 9:38 PM IST