आईएएनएस न्यूज प्वाइंट: पलामू में युवक का शव लेकर सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस रिमांड में पिटाई से मौत का आरोप
रांची, 9 अप्रैल (आईएएनएस)। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र निवासी अजय चौधरी नामक युवक की पुलिस हिरासत में कथित रूप से पिटाई से हुई मौत के विरोध में मंगलवार सुबह स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए।
उन्होंने शाहपुर-चैनपुर रोड को करीब दो घंटे तक जाम रखा और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अजय चौधरी को हत्या के एक केस में पिछले दिनों जेल भेजा गया था। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर शनिवार से पूछताछ शुरू की थी।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने रिमांड के दौरान उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।
दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि रिमांड पर पूछताछ के बाद अजय को जेल भेज दिया गया था। सांस की बीमारी की वजह से उसकी तबीयत बिगड़ गई तो हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। स्थिति में सुधार न होने पर उसे रिम्स भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अजय का शव सोमवार देर रात गांव पहुंचा तो लोग आक्रोशित हो उठे और मंगलवार सुबह शव के साथ सड़क पर उतर आए। वे उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
बाद में पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया तो लोगों ने जाम हटाया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 April 2024 11:35 AM IST